यह भी देखें : जालौन में गरीब किसान के घर निकला खजाना, रेवन्यू टीम की मौजूदगी में फिर खुदाई शुरू
जानकारी के अनुसार अजीतमल क्षेत्र के गाँव खुशालपुर निवासी रोहित ( 21 वर्ष ) पुत्र स्व हाकिम सिंह ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन करता था। शुक्रवार की शाम वह ऑटो को घर पर खड़ा करके कही निकल गया। लेकिन देर रात वह वापस घर नही लौटा। सुबह कस्वे के लोग जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्होंने सिंहवाहिनी कॉलेज के पास नीम के पेड़ में एक युवक का शव लटका देखा। देखते ही देखते वहां लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी और सूचना पुलिस को दी।
यह भी देखें : सड़क हादसे में घायल बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए औरैया पुलिस के दरोगा व जवानों ने सैफई पहुंचकर किया रक्तदान
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा , सीओ अजीतमल भरत पासवान और कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा मौके पर पहुँचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। स्थानीय लोगो ने मृतक की पहचान रोहित कुमार ( 21 वर्ष ) पुत्र स्व हाकिम सिंह के रूप में की। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अभी वह अविवाहित था। मृतक के पिता की चार वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।