Tejas khabar

ससुराल में खून से लथपथ मिला महिला का शव, दामाद पर ससुर ने लगाया आरोप

ससुराल में खून से लथपथ मिला महिला का शव, दामाद पर ससुर ने लगाया आरोप
ससुराल में खून से लथपथ मिला महिला का शव, दामाद पर ससुर ने लगाया आरोप

औरैया | खबर यूपी के औरैया जिले की कोतवाली बिधूना क्षेत्र से है। जहां क्षेत्र के ग्राम घनवाली में घर के अंदर कमरे में खून से लथपथ महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतिका के पिता ने दामाद पर धारदार हथियार से हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया है। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनवाली में घर के अंदर खून से लथपथ महिला का शव मिलने की खबर गांव के लोगों ने मृतिका के पिता को दी ।

यह भी देखें : बड़ा हादसा: बस ने कार को मारी टक्कर चार गम्भीर

जानकारी मिलते ही सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी सुजीत वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की। मृतिका के पिता गया प्रसाद निवासी बाकरपुर थाना औरैया ने कहा कि उसने अपनी पुत्री सुनीता 35 बर्ष की शादी 7 बर्ष पूर्व भूरेलाल पुत्र सुरजन सिंह निवासी धनवाली के साथ की थी।

यह भी देखें : आग लगने से तीन सौ बीघा फसल जल कर राख

दामाद आये दिन पुत्री की मारपीट करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद भूरेलाल ने धारदार हथियार से पुत्री की हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजिकृत कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतिका की एक पुत्री अंजली 6 बर्ष की है। वहीं घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version