- 3 दिन से लापता सहायक अध्यापक का शव मिला
- धरमंगदपुर निवासी शिक्षक 3 दिन से थे लापता
- तिर्वा के जूनियर स्कूल में तैनात थे प्रमोद कुमार
- गुरुवार को दर्ज कराई गई थी तिर्वा में गुमशुदगी
- बेला के भदौरा मार्ग पर
- बबूल के पेड़ से फंदे पर लटका मिला शिक्षक
- एसपी चारू निगम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की
औरैया। कन्नौज जिले के तिर्वा में तैनात जूनियर स्कूल के शिक्षक का शव औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। शिक्षक 3 दिन से लापता थे, गांव के रास्ते पर पेड़ पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
यह भी देखें : औरैया के पूर्व बसपा विधायक शेखर तिवारी व तीन साथियों को गैंगस्टर के मामले में भी पांच साल की सजा
बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदौरा गांव के मार्ग पर सड़क किनारे बबूल के पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति के फांसी पर लटके होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा, एसपी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह, बेला थाने की पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया और एविडेंस जुटाए। मृतक की पहचान बिधूना थाना क्षेत्र के गांव धरमंगदपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राम जीवन दोहरे के रूप में हुई।
यह भी देखें : मायके में रह रही युवती ने फांसी लगाकर दी जान, साल पहले हुई थी शादी ससुरालियों से चल रहा था दहेज का मामला
मृतक प्रमोद के भाई संजीव कुमार ने बताया कि भाई प्रमोद जूनियर स्कूल तिर्वा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे पिछले 3 दिन से लापता थे 2 मार्च को उनकी गुमशुदगी थाना तिर्वा में दर्ज कराई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एविडेंस व
तहरीर के आधार पर मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी।