अजीतमल। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकरोड़ी गांव में यमुना नदी में एक शव पड़े होंने की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही सीओ प्रदीप कुमार , कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह व उपनिरीक्षक शशि धर त्रिपाठी मौके पर पहुँचे और शव को बाहर निकलवाया। वही दूसरा शव नदी के उस पार भरेह थाना क्षेत्र में मिला। भरेह थाना प्रभारी गोविंद हरि वर्मा मौके पर पहुँचे और शव को बाहर निकलवाया। दोनो की शवो की शिनाख्त नही हो सकी है। अनुमान है। शव कही बाहर से बहकर आये है। रविवार की दोपहर सिकरोड़ी पुल से चरवाहों ने यमुना नदी के पुल से नदी में दो शव बहते देखे।
यह भी देखें : शैक्षिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के धरना प्रदर्शन में किया प्रतिभाग
जिसके बाद शव बहने की सूचना क्षेत्र में फैल गयी और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। और शवों की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार , कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश और गौहानी कला चौकी इंचार्ज शशि धर त्रिपाठी मौके पर मौके पर पहुँचे। और अजीतमल थाना क्षेत्र में पड़े शव को मल्लाह की मदद से बाहर निकलवाया और दूसरा शव भरेह थाना क्षेत्र में होने के कारण सूचना भरेह पुलिस को दी।सूचना मिलते ही सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ व भरेह थानाध्यक्ष गोबिंद हरि वर्मा भी मौके पर पहुँचे और शव को बाहर निकलवाया।
यह भी देखें : कबड्डी महिला वर्ग में जनता महाविद्यालय अजीतमल विजेता, उपविजेता मौहरी की टीम बनी
दोनों ही शव पुरुष के है। चेहरा गलने के कारण उनकी शिनाख्त नही को सकी है। पुलिस उनकी शिनाख्त कराने के लिये आसपास के जनपदों में सूचना भेज रही है। इस संबंध में सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि यमुना नदी में शव मिला है। शव को बाहर निकलवा लिया गया है। कही बाहर से बहकर शव आया है। शिनाख्त नही हो सकी है पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।