Tejas khabar

संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, घर में मिला शव…

Woman dies in suspicious condition, dead body found in house

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर में संदिग्ध अवस्था में घर में ही एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक महिला की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर निवासी शीतला( 28) पत्नी जोगिंदर का शव घर के आंगन में संदिग्ध अवस्था में मिला ,किसी तरह ग्रामीणों को जानकारी हुई।

यह भी देखें…औरैया सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति की मौत

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के सभी ससुराली जन घर से फरार हो गए हैं। ग्रामीणों की सहायता से महिला के मायके वालों को सूचना दे दी गई है ।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश भार्गव ने बताया की मायके पक्ष की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर महिला की मृत्यु का कारण पता हो पाएगा। मृतिका के दो बच्चे हैं।

Exit mobile version