89
दिबियापुर । थाना दिबियापुर के बबीना चौकी के अन्तर्गत आजादपुर के पास बम्बे मे तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में खलबली मची हुई है । ग्रामीणों ने शव होने की जानकारी मिलने पर पुलिस को जानकारी दी ।सूचना मिलते ही , जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाभारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए । प्रभारी थाना निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बम्बे में पडे़ शव को बाहर निकलवाया ।पुलिस के अनुसार शव पूरी तरह से गल चुका है ।