DCM overturned by devotees going to Flag of Lakhna temple in Etawah in joy of having a son, 10 male devotees died

इटावा

बेटा होने की खुशी में इटावा के लखना मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, 10 पुरुष श्रद्धालुओं की मौत

By

April 10, 2021

इटावा। यूपी के इटावा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बेटे के जन्म की खुशी में लखना के प्रसिद्ध कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे का शिकार हो गई। आगरा-चकरनगर रोड पर हुए इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायल श्रद्धालुओं में अधिक गंभीर होने पर आठ को सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। सभी श्रद्धालु पिनाहट आगरा के रहने वाले हैं। खिड़किया, रामलीला ग्राउंड पिनाहट, आगरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल के घर पर सात माह पहले बेटे का जन्म हुआ था। बेटे के जन्म की खुशी में वह परिवार व रिश्तेदारों के साथ लखना कालका मंदिर में झंडा (नेजें) चढ़ाने के लिए शनिवार को 11 बजे बजे घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे। डीसीएम आगरा-चकरनगर रोड पर इटावा के चकरनगर क्षेत्र में कसौआ गांव के सामने अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे स्थित 30 फिट गहरी खाई में जाकर पलट गई। डीसीएम पलटने से उसने सवार सभी महिला पुरुष श्रद्धालु दब गए और चीख पुकार मच गई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने जैसे-तैसे सभी को निकाला और आनन फानन में जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने 10 पुरुष श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य 30 श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है। घटना से जिले में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी श्रद्धालुओं के गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचने लगे। पुलिस मरने वालों की शिनाख्त करने में जुटी है। एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि रेस्क्यू पूरा कर लिया गया है ,दस पुरुषों की मृत्यु हुई है। घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इटावा में हुई इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक श्रद्धालुओं के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है साथ ही घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।