- अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत ने शोक सभा कर बताएं खूबियां कहा कि किसानों और गरीबों के लिए निरंतर लड़ाई लड़ते रहे धरतीपुत्र
औरैया। सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के लंबी बीमारी के कारण सोमवार की सुबह अचानक निधन हो जाने पर जिला बार एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत ने एक शोक सभा का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके गुणों का बखान करते हुए कहा कि देश में एक ही नेता ऐसे थे जिनको नेताजी के नाम से संबोधित किया जाता था क्योंकि नेता मुलायम सिंह यादव जी निरंतर गरीब दलित एवं मजदूर की लड़ाई लड़ते रहे और मरते दम तक किसानों के हितों के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से गुहार लगाते रहे।
यह भी देखें : कायाकल्प कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराएं प्रधान
कि किसानों के हित के लिए सरकारें कार्य करें उन्होंने कहा कि जब भी नेता जी मुख्यमंत्री बने या केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री बने तो उन्होंने देश की सुरक्षा एवं रक्षा करने वाले फौजियों के लिए नई नई योजनाएं स्थापित की और उत्तर प्रदेश सरकार में किसानों मजदूर गरीब पिछड़े दलितों के लिए निरंतर कार्य किया जिसके लिए नेता जी को धरतीपुत्र के नाम से जाना जाता था वही इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने कहा कि उनके गुणों को बखान करना आम आदमी की पक्की बात नहीं वह धरती के एवं किसानों के नेता ही नहीं थे।
यह भी देखें : पेट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापको को दिए निर्देश
वह एक पुरुष भी थे जिनके जाने से देश और प्रदेश की महान क्षति हुई है जिसको कभी पूर्ण नहीं किया जा सकता। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एचएन पांडे, सुनील कुमार दुबे, कमलेश यादव एडवोकेट, मीडिया प्रभारी कमलेश पोरवाल, एडवोकेट मेवालाल, रूद्र प्रताप सिंह यादव, महामंत्री प्रदीप तिवारी ,अखिलेश सक्सेना, सुरेश मिश्रा, प्रमोद यादव, संजय निषाद, वीरेंद्र निषाद ,कुलदीप दुबे एडवोकेट, शकील अहमद, अकरम ,अशफाक, मोहम्मद हाशिम, अरविंद राजपूत ,नवल किशोर त्रिपाठी, शैलेंद्र दुबे, सुनील यादव, अभिषेक शुक्ला ,विनय राजपूत एडवोकेट ,आनंद गुप्ता, इंद्रपाल सिंह भदोरिया आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर कार्य से विरत रहे।