दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने रविवार सुबह मुठभेड़ कर दबोचा

औरैया

विकास के करीबी दयाशंकर ने किए कई खुलासे

By

July 05, 2020

दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने रविवार सुबह मुठभेड़ कर दबोचा

कानपुर। कानपुर मुठभेड़ के मोस्ट वांटेड विकास दुबे के साथ रहने वाले दयाशंकर अग्निहोत्री को रविवार सुबह कल्याणपुर क्षेत्र से एक मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दयाशंकर पर 25 हजार का इनाम था। पुलिस पूछताछ में दयाशंकर ने कई अहम खुलासे किए हैं। दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि विकास के पास यह सूचना आ गई थी कि पुलिस छापा मारने पहुंचने वाली है।

यह भी देखें… 25 लाख पौधे लगाने के लिए औरैया में शुरू हुआ वन महोत्सव

इसके बाद विकास दुबे ने बदमाशों को बुलाया। पुलिस पहुंची इसके बाद उन्होंने पुलिस से मोर्चा लेते हुए आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। दयाशंकर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद विकास के पास जिस का भी फोन आ रहा था वह उनसे यही कह रहा था की आने दो सबको कफन में यहां से भिजवाऊंगा।

यह भी देखें… गांव के पास युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रविवार सुबह पुलिस ने विकास दुबे के साथ रहने वाले दयाशंकर अग्निहोत्री को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दयाशंकर के पैर में गोली लगी। पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि घटना के दिन चौबेपुर थाने से विकास के मोबाइल पर रात करीब 8:30 बजे एक फोन आया।

विकास पर इनाम की राशि हुई एक लाख

गुरुवार की रात प्रदेशभर को हिला देने वाली वारदात को अंजाम देकर फरार हुए अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए दर्जनों टीमें लगातार लगी हुई है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। बिकरू गांव में विकास के घर को बुलडोजर के जरिए ढहाने के बाद विकास पर पहले से घोषित 50 हजार की इनाम की राशि को बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है।

यह भी देखें… राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई को

पुलिस कर्मियों की भूमिका की हो रही जांच

विकास दुबे के घर दबिश के दौरान चौबेपुर एसओ की भूमिका संदिग्ध मिलने और लापरवाही पर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने शनिवार को ही सस्पेंड कर दिया । साथ ही थाने में तैनात सिपाही से लेकर सभी दरोगा की गोपनीय जांच भी की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि किस गद्दार ने दबिश से पहले मुखबिरी की थी। जांच पूरी होने के बाद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें… औरैया में तमंचा दिखा बाइक, मोबाइल व नगदी लूटी

बिकरू कांड की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुलिस के ही किसी भेदिए ने फोन पर विकास को दबिश से पहले सूचना दे दी थी। एसटीएफ की जांच में चौबेपुर एसओ की भी उससे कई बार बातचीत होने की बात सामने आई है। सिपाही और एक होमगार्ड के भी बातचीत करने की जानकारी सामने आ रही है। चौबेपुर थाने के सभी पुलिस कर्मियों की कॉल डिटेल के साथ ही अन्य जांच की जा रही है। इसमें मुखबिरी करने वाले का नाम सामने आने की उम्मीद है ।

यह भी देखें… 18 दिन पहले हुई थी युवक की शादी संधिध्य परिस्थितियों में हुई मौत