Home » बेटियों ने लहराया परचम; हाईस्कूल में काजल, इंटर में शिवांगी ने किया औरैया में टॉप

बेटियों ने लहराया परचम; हाईस्कूल में काजल, इंटर में शिवांगी ने किया औरैया में टॉप

by
बेटियों ने लहराया परचम; हाईस्कूल में काजल, इंटर में शिवांगी ने किया औरैया में टॉप

औरैया। इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में जिला टॉप करने पर शिवांगी अवस्थी व हाई स्कूल में काजल ने जहां जिले के गौरव को बढ़ाया है। वही शिवांगी नें चौधरी विशम्भर सिंह भारतीय बालिका इंटर कालेज औरैया व काजल नें करुणा हायर सेकेंडरी स्कूल रठगांव, बिधूना का नाम भी ऊंचा किया है। शिवांगी नें 482 (96.4प्रतिशत) अंक पाकर सफलता प्राप्त की। जिसकी वजह से स्कूल में जश्न का माहौल है। शिवांगी के जिला टॉपर घोषित होते ही बच्चे खुशी से उछल पड़े और उन्होंने उसे को हाथों-हाथ लेकर खुशी का इजहार किया।

यह भी देखें : भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में मदर टॉडलर एक्टिविटी व प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता चतुर्वेदी ने कहा कि शिवांगी अवस्थी ने जहां अपने परिवार का नाम रोशन किया है। वही विद्यालय के नाम का भी गौरव बढ़ाया है ।उन्होंने कहा कि शिवांगी बहुत ही होनहार बच्चा है। अपने बेटी की कामयाबी पर शिवांगी के घरवाले भी फूले नहीं समा रहे हैं। शिवांगी का पूरा परिवार अपने बेटी की इस सफलता पर फूला नहीं समा रहा है। शिवांगी का कहना है कि वह आई आई टी करके इंजीनियर बनना चाहती है ।उसका कहना है कि वह आविष्कार कर देश को आगे बढ़ना चाहती है। फिलहाल जिले में चारों तरफ शिवांगी की सफलता को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ है। हर तरफ उसके साथी खुशी से उछल रहे हैं। वहीं काजल नें हाईस्कूल परीक्षा में 96.5 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया।उसके पिता मिथलेश कुमार भी फूले नहीं समा रहे हैं।काजल के राठगांव स्थित स्कूल में भी जश्न जैसा वातावरण है।

 

यह भी देखें : इटावा सहित सूबे की 80 सीटों पर खिलेगा कमल -केशव प्रसाद मौर्य

अभिषेक, दिशा ने हाईस्कूल व अविनाश ने इण्टर में किया विद्यालय टॉप

दिबियापुर। शनिवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित हुआ,जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दिबियापुर के भैया /बहनों ने जिले में अपना परचम फहराया कक्षा द्वादश के भैया अविनाश ने 476/500 अंक 95.2% प्राप्त कर जिले में 6 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी एवम् प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार तिवारी जी ने भैया को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। हाई स्कूल कक्षा में भैया अभिषेक यादव व बहिन दिशा चतुर्वेदी ने 600 में 577 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिले के मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया, हाईस्कूल में 176 में से 176 छात्र उत्तीर्ण हुए जिसमे 143 बच्चे ससम्मान पास हुए, 33 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इण्टरमीडिएट में 196 में से 109 सम्मान , 87 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार तिवारी जी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l

यह भी देखें : फर्रुखाबाद लोकसभा में एनडीए और इंडी के बीच मुकाबला, क्या है समीकरण ?

बोर्ड परीक्षा परिणाम में पीबीआरपी छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन

दिवियापुर। सेहुद के सामने स्थित *पंडित बाबूराम पांडे इंटर कॉलेज जो हमेशा से उत्तम शिक्षा के लिए जाना जाता है। जहां विद्यालय के 2023- 2024 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्र उमंग राजपूत ने 91.6 % अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं छात्र अभिषेक कुमार शर्मा ने 88.2% व छात्र शिवम राजपूत ने 85.02 % अंक पाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।अभिषेक कुमार शर्मा ने वैसे तो द्वितीय स्थान प्राप्त किया है लेकिन जीव विज्ञान में इन्होंने 100 में से 99 अंक पाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

यह भी देखें : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

हाई स्कूल परीक्षा में छात्र आलोक राजपूत ने 87.5 % अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं छात्र सचिन यादव व प्रीति ने सामूहिक रूप से 79.17% अंक पाकर दोनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं सारांश राजपूत ने 78% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक संतोष कुमार पांडेय जी ने बच्चों को आशीष प्रदान किया इसी के साथ विद्यालय के प्रबंधक दिनेश कुमार पांडेय ने बच्चों को माला पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए आगे और परिश्रम करने की प्रेरणा दी इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश मिश्रा उप प्रधानाचार्य आशीष राज एवं अन्य सभी शिक्षक गढ़ मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News