Home » बेटी की खुशी पहले, धर्म और मजहब बाद में

बेटी की खुशी पहले, धर्म और मजहब बाद में

by

छोटे से गांव के अमन ने मुश्लिम धर्म की रेशमा से हिंदू रीति रिवाज से शंकर जी के मंदिर में की शादी

औरैया। अमन और रेशमा की अनूठी शादी अब चर्चा का विषय है। जिस समय लव जिहाद का मुद्दा जोरों पर है, उस समय उस मुद्दे से इतर अमन ने मुश्लिम लड़की रेशमा से हिंदू रीति रिवाज से शादी की। दोनों धर्मों को दरकिनार करके एक-दूजे के हो गए । वहीं लड़की एवं लड़के दोनों के घरवाले शादी से खुश नजर आए। लड़की के पिता सलीम ने तो साफ कहा कि बेटी की खुशी पहले, धर्म और मजहब बाद में। बिधूना के बराहर निवासी अमन दिल्ली में नौकरी करने गया था। वहां उसकी जान पहचान दिल्ली की रहने वाली रेशमा से हुई, दोनों में दोस्ती हो गई।

इसके बाद रेशमा और अमन एक दूसरे को चाहने लगे , दोनों ने साथ जीने मरने की प्रण कर लिया ।इन दोनों ने अपने धर्मो को दरकिनार करते हुए रेशमा एवं अमन ने शादी करने का फैसला कर लिया ।इसकी जानकारी जब रेशमा एवं अमन के घर वालों को हुई तो दोनों परिवारों के लोग बच्चों की खुशी के लिए राजी हो गए । शनिवार रात बिधूना में प्रसिद्ध शंकर जी के मंदिर पर दोनों परिवारों की मौजूदगी में अमन एवं रेशमा हिन्दू रीति रिवाज से अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News