- मिटा दो अपने सारे भ्रम
- जायंटस ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में एक गोष्ठी का किया आयोजन,लोगो को जागरूक करने की ली शपथ
दिबियापुर( औरैया )। जायंटस ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने एक स्कूल मै बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया । जिसमे ग्रुप की कोर्डिनेटर पूनम पुरवार ने स्कूल की छात्राओं के माताओ को बुलाकर उनसे बातचीत की। कि बेटिओं की पढ़ाई पर ध्यान देना दे बेटा- बेटी मे कोई भेदभाव न करे। बेटियो को आत्म निर्भर कैसे बनना है |
यह भी देखें : यदि पानी नहीं बचाएंगे तो बच्चे प्यासे रह जाएंगे
अपनी सुरक्षा कैसे करनी है और ज़ब बेटी का जन्म हो तो हमें दुखी नहीँ बल्कि खुश होना चाहिए क्यों कि बेटी आज के समय मे किसी भी फील्ड मे लड़को से पीछे नहीँ है इसलिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ साथ आत्मनिर्भर भी बनाना चाहिए । इस अवसर पर अध्यक्षा प्रीती पोरवाल ,सचिव ज्योति त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष संगीता पोरवाल, फेडरेसन ऑफिसर रेनू सिंह, पूनम गुप्ता, वंदना वर्मा, अंशु वर्मा, मीना वर्मा एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण और सभी बच्चो का विशेष सहयोग रहा। हम सभी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की गोष्ठी के उपरांत शपथ ग्रहण की कि जगह जगह जाकर लोगो को जागरूक करेंगे कि बेटी हमारे देश का भविष्य है उनको आत्मनिर्भर बनाना और अपने देश को सुन्दर बनाना है ।