Home » नन्दगांव की होली में हुए द्वापर के दर्शन

नन्दगांव की होली में हुए द्वापर के दर्शन

by
नन्दगांव की होली में हुए द्वापर के दर्शन

मथुरा। बरसाने की लट्ठमार होली की ही श्रंखला में आज नन्दगांव में खेली गई लट्ठमार होली में द्वापर के दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
जिला प्रशासन ने इस होली के लिए ऐसी व्यवस्था की कि कहीं पर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हुई। एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डे ने कहा कि लट्ठमार होली चैक पर बैरीकेडिंग इस प्रकार से की गई थी कि हुरिहारों को होली खेलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही दर्शक आसानी से इस अनूठी होली का आनन्द ले सकें।

यह भी देखें : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने को खडगे अधिकृत

उन्होंने बताया कि जहां प्रमुख स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को लगाने से महिलाओं के साथ कोई अभद्रता नही हुई वहीं नन्दगांव में आनेवाले मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था करने से रास्ता जाम नही हुआ। उधर आज दोपहर बाद जब बरसाने के हुरिहार नन्दगांव होली खेलने के लिए पहुंचे तो यशोदा कुण्ड पर उनका स्वागत भांग और ठंढाई से किया गया।लगभग दो धंटे चली लट्ठमार होली में हुरिहार नया लंहगा और फरिया पहने नन्दगांव की गोपियाें पर रंग डालकर उनके नये वस्त्र खराब करने की कोशिश कर रहे थे तो गोपियां घूंघट काढ़े उचक उचक कर हुरिहारों पर लाठियों की वर्षा कर रही थीं और हुरिहार चमड़े की ढालों पर उसे रोक रहे थे।

यह भी देखें : पश्चिम बंगाल में दो दिन में बदले दो डीजीपी, संजय मुखर्जी नये डीजीपी नियुक्त

एक गोपी दूसरी गोपी से हुरिहारों की शिकायत कर रही थी और कह रही थी ऐसो चटक रंग डार्यों श्याम मेरी चूनर में लग गयो दाग री
हुरिहारों ने आज बिरज में होरी रे रसिया का गायन कर होली को जीवन्त कर दिया। लगभग दो घंटे चली होली का समापन नन्द के लाला की जय और बृषभान दुलारी की जय से हुआ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News