- सदर विधायक माननीय गुड़िया कठेरिया ने किया प्रतिभाग
औरैया। स्थानीय महावीर गंज स्थित गोपाल वाटिका में शुक्रवार की देर शाम एडिक्ट डांस एकेडमी के सौजन्य से आशीष पवार के द्वारा आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक माननीय गुड़िया कठेरिया ने गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विधायक श्रीमती कठेरिया ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति बहुत ही जोरदार रही। जिसकी मौजूद लोगों ने सराहना की है। इससे पूर्व मौजूद लोगों द्वारा सदर विधायक का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
यह भी देखें : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को रौदा, ठौर मौत
स्थानीय गोपाल वाटिका गेस्ट हाउस में शुक्रवार की देर शाम डीजे की ध्वनि पर डांडिया नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों ने धूम मचा दी। यह नृत्य नवदुर्गा की अवसर पर भी होता है। डांडिया नृत्य में सदर विधायक माननीय गुड़िया कठेरिया ने भी प्रतिभाग किया। डांडिया नृत्य कार्यक्रम की मौजूद लोगों ने जमकर तारीफ की है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक चारू निगम कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से शामिल नहीं हो सकी। आए हुए लोगों का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री राघवेंद्र वर्मा ने स्वागत किया।
यह भी देखें : फांसी पर झूलती मिली महिला,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक मान्यनीय गुड़िया कठेरिया को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह आयोजक द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा मौके पर मौजूद नरायनपुर चौकी इंचार्ज का भी आयोजक की ओर से फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से गोपाल वाटिका के ऑनर, गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार (रमन) पोरवाल, डॉक्टर सर्वेश आर्य, राजीव चड्ढा के अलावा अन्य गणमान्य महिला व पुरुष मौजूद रहे।