Tejas khabar

सिलेंडर लीक होने से लगी आग आधा दर्जन पशु जिंदा जले

Cylinder leaking fire burns half a dozen animals alive
सिलेंडर लीक होने से लगी आग आधा दर्जन पशु जिंदा जले

इटावा। इटावा जनपद की भरथना कोतवाली क्षेत्र में इटावा रोड स्थित गांव राजा का नगला कन्धेसी पचार में एक किसान के घर में रसोई गैस सिलेण्डर लीक होने से खाना बनाते समय लगी भीषण आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीणों सहित राहगीरों में हड़कंप मच गया। अग्नि काण्ड की इस घटना में किसान की तीन दुधारू कीमती भेंस, तीन बकरियों सहित छह पशुओं की खूंटे पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही घर के छप्पर में रखे चालीस हजार रुपए गृहस्थी का सारा सामान भीषण आग की भेंट चढ़ गया।

यह भी देखें : निर्मल पांडे स्मृति ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल शुरू

घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड कर्मियों ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के भीषण आग पर वमुस्किल काबू पाया। घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी आईएएस इंद्रजीत सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, तहसीलदार गजराज सिंह,नगर पालिका परिषद भरथना अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल, कोतवाल अनिल कुमार,कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने मौका मुआयना किया। गृहस्वामी अपनी पत्नी पशुओं के साथ बाड़े में ही रहता था। रसोई गैस से पत्नी खाना बना रही थी ,अचानक गैस सिलेण्डर लीक होने के कारण सबसे पहले गैस सिलेण्डर में आग लगी जिसकी लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी देखें : लखनऊ से नाबालिग को अगवा कर ले जा रहा शातिर बदमाश इटावा में गिरफ्तार

Exit mobile version