Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश चिंगारी से लगी आग में फटा सिलेंडर, 5 घर जले…

चिंगारी से लगी आग में फटा सिलेंडर, 5 घर जले…

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

आग बुझाने में तीन ग्रामीण झुलसे, 8 जानवर जिंदा जले
अयाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर में हुआ हादसा, विद्युत तार और शीशम के टकराने से निकली चिंगारी
औरैया: जिले के अयाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर में बुधवार दोपहर तेज हवा में विद्युत लाइन का तार शीशम के पेड़ से टकरा गया, इससे निकली चिंगारी ने एक घर में आग लगा दी। आग घर के किचन तक पहुंची तो वहां रखा सिलेंडर फट गया। देखते ही देखते पांच घर आग की चपेट में आ गए। आग बुझाने की कोशिश में तीन ग्रामीण झुलस गए, जबकि छोटे बड़े 8 जानवर जिंदा जल गए, घर गृहस्ती का सारा सामान खाक हो गया। कड़ी मशक्कत कर ग्रामीण फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पा सके।

ये भी देखें…मेडिकल कॉलेज के लिए 50 करोड़ मिले,मंत्री ने देखी जगह

बताया जाता है कि 2:00 बजे बिजली के तार की चिंगारी से रविंद्र पुत्र राजाराम के घर में आग लगी। आग ने विकराल रूप धारण किया और पड़ोसी राधेश्याम के घर को अपनी चपेट में ले लिया। श्याम के घर की रसोई में रखा सिलेंडर फट गया इससे आग पांच घरों तक घरों तक फैल गई। राधेश्याम अपने घर में पांच शादीशुदा बेटों के साथ रहते थे सभी का घर गृहस्ती का सारा सामान आग की चपेट में आ गया। एक बेटे शशविंद की दुकान भी आग में जल गई। गणेश पुत्र राजाराम इनके भाई रविंद्र का भी घर जल गया शिव शंकर व महेश चंद्र के घरों को भी आग ने अपनी चपेट में लिया। रविंद्र की आधा दर्जन बकरियां एक पड़ा, शिव शंकर की एक बकरी जिंदा जल गई।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

आग बुझाने में सर्विस पुत्र श्याम सुंदर और सचिन पुत्र ज्ञान प्रकाश के हाथ झुलस गए सिलेंडर फटने से आग बुझा रहे राजवीर पुत्र बड़े लाल भी जख्मी हो गए। ग्रामीणों के अनुसार सूचना के करीब सवा घंटे बाद फायर ब्रिगेड का दस्ता गांव पहुंच सका तब तक ग्रामीणों ने किसी तरह आग से संघर्ष किया ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सिर्फ दो ही हैंडपंप हैं, यदि और हैंडपंप होते तो आज इतनी ज्यादा नहीं फैलती।घटना की सूचना पर एसडीएम अजीतमल रमेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र नाथ उपनिरीक्षक विनोद कुमार देवी सहाय आदि गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि आग की चपेट में आए लोग बुरी तरह तबाह हो गए हैं किसी के पास खाने-पीने तक का इंतजाम नहीं बचा है। घर गृहस्ती का सारा सामान अनाज, कपड़ा ,चारपाई आदि सब कुछ जल गया..

ये भी देखें…प्रशासन का पूरा फोकस बिधूना क्षेत्र पर

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

You may also like

Leave a Comment