Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया साइबर ठगों ने फोन करके ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ओटीपी मांगा,अब हर माह बुजुर्ग महिला के खाते से कट रहे 6 हजार रुपए

साइबर ठगों ने फोन करके ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ओटीपी मांगा,अब हर माह बुजुर्ग महिला के खाते से कट रहे 6 हजार रुपए

by Tejas Khabar
साइबर ठगों ने फोन करके ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ओटीपी मांगा,अब हर माह बुजुर्ग महिला के खाते से कट रहे 6 हजार रुपए

स्वास्थ्य विभाग से रिटायर पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

औरैया। जिले के दिबियापुर कस्बे की रहने वाली सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी को फोन करके साइबर ठगों ने बेटे को ऑनलाइन क्लास की बात कहकर ओटीपी मांग लिया। अब उसके खाते से हर माह छह हजार रुपए कट रहे हैं। तीन माह से बैंक के चक्कर लगाकर परेशान महिला ने दिबियापुर थाने जाकर घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने मामला साइबर सेल को जांच के लिए कहा है।

यह भी देखें : छात्रों के साथ दोस्ताना संबंध बनायेंगे ‘मास्टरजी’

मोहल्ला राणा नगर निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी सरोजनी देवी ने बताया कि उसका बेटा प्रेम सागर इंटर की परीक्षा दे रहा है। उसके पास एक फोन आया जिसने बताया कि बेटे के ऑनलाइन फॉर्म के लिए ओटीपी चाहिए, महिला ने बता दिया। इसके बाद बेटे ने फोन से बात की और ऑनलाइन क्लास न लेने की बात कही। उधर से कहा गया कि उसे लोन मिल जाएगा। मना करने के बाद भी एप्लाई हो गया और हर माह छह हजार रुपए खाते से कटने लगे। जबकि उसे न लोन मिला न वह ऑनलाइन क्लासेज ले रहा है।

यह भी देखें : औरैया में हार्ट अटैक से पूर्व प्रधान की मौत,पेशे से चिकित्सक पूर्व प्रधान अपनी क्लीनिक पर थे तभी बिगड़ी हालत

बैंक में जाने पर पता चला कि प्रोरोपल्ड नाम की कंपनी में रुपए कट रहे है।।बैंक कर्मियों का कहना कि ओटीपी बताकर वेरिफिकेशन किया है इसलिए खाते से कट रहे है। शनिवार को मां बेटे ने दिबियापुर थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है। थाना पुलिस का कहना कि मामले की जांच साइबर सेल से कराकर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment