Home » इटावा में साइबर टीम ने बैंक ठगी करके निकाले गए 90,000 वापस कराए

इटावा में साइबर टीम ने बैंक ठगी करके निकाले गए 90,000 वापस कराए

by
इटावा में साइबर टीम ने बैंक ठगी करके निकाले गए 90,000 वापस कराए

इटावा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा नेतृत्व में साइबर सेल ने कार्यवाही करते हुए बैंक फ्रॉड करके निकाले गए 90,000 रुपए वापस करा दिए।

यह भी देखें : नहर में एक ही परिवार की तीन किशोरी डूबी, मचा कोहराम

विनोद त्रिपाठी निवासी पुरोहितन टोला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को सूचना दी गयी कि दिनांक 27 जुलाई को शाम 07.35 बजे उसके मोबाइल नंबर पर मोबाइल नम्बर 7878727404 से कॉल आया कि मैं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बोल रहा हूं तथा उसने मेरा एटीएम नम्बर मांगा और कहा कि बैंक के सभी खाता धारकों के एटीएम नंबर बदले जा रहे तथा जिस पर वादी द्वारा झांसे में आकर उसे ओटीपी भी बता दिया गया। जिसके थोड़े समय बाद प्रार्थी के मोबाइल नम्बर पर पैसे निकलने की लगातार 03 मैसेज आए जिसमें क्रमशः 49990 रुपए , 40000 रुपए व 1500 रुपए काटकर वादी के साथ कुल 91490 रुपए की धोखाधड़ी की गयी थी।

यह भी देखें : औरैया में फिर मिले 57 कोरोना मरीज 15 ठीक हुए

उक्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु साइबर टीम को निर्देशित किया गया। उक्त के संबंध में कार्यवाही साइबर टीम द्वारा करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त प्रकरण में फ्लिपकार्ट से ऑन लाइन बाउचर खरीदे गये थे जिसका पेमेन्ट शिकायत कर्ता के एकाउंट से किया गया था।

साइबर टीम ने कार्यवाही करते हुए वादी के एकाउंट से ऑनलाइन ऑर्डर किये बाउचर की बुकिंग को कैन्सिल कराकर तथा वादी के एकाउंट से काटे गए 90,000 रुपए वापस किए गए। उक्त प्रकरण के संबंध में इटावा पुलिस द्वारा वादी के साथ की ठगी के पैसों को वापस कराने पर वादी द्वारा पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद व्याप्त किया गया

यह भी देखें : ईश्वर की कृपा से मिलता है शिक्षा देने का कार्य

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News