Site icon Tejas khabar

साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के 94410 रुपए वापस कराए

साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के  94410 रुपए वापस कराए
साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के 94410 रुपए वापस कराए

औरैया। पिछले दिनों साइबर अपराधियों ने दिबियापुर के गेल गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी के जरिए 94410 रुपए पार कर दिए। अपने साथ हुई ठगी को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सुनीति के पास पहुंचकर अपनी फरियाद की।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए ठगी गई रकम गेल कर्मी को वापस करा दी।ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें… इटावा में युवती को उसके दो मित्रों ने ही मारी थी गोली, दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर पीड़ित अब्दुल अजीज पुत्र पीर मोहम्मद निवासी 1062 भगत सिंह कुंज गेल गांव दिबियापुर ने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा मोबाइल नंबर द्वारा लिंक भेज कर धोखे से ऑनलाइन ठगी करते हुए उसके बैंक खाते से 94410 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सेल को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी देखें… प्रदेश में 24 घंटे में मिले 3490 नए मरीज़, सरकार की चिंताएं बढ़ी

साइबर सेल के प्रभारी लोकेश गंधार ,आरक्षी तेजवीर सिंह ने तमाम प्रयासों के बाद पीड़ित की उक्त धनराशि वापस कराने में कामयाबी हासिल कर ली। साइबर सेल के प्रभारी लोकेश गंधार ने कहा कि लोगों को ऑनलाइन ठगो से सावधान रहने की जरूरत है फिर भी अगर इस तरह की कोई ठगी या उनके जाल में लोग फसते हैं तो तत्काल साइबर सेल को सूचित करें जिससे कि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

यह भी देखें… रात में सड़क पर दोस्तों के साथ गप्पे लड़ा रहे दरोगा की महिला सिपाही ने जमकर लगाई फटकार, हर तरफ हो रही तारीफ

Exit mobile version