साइबर सेल ने ठग से 50 हजार रुपए कराए वापस,पीड़ित खुशी से झूम उठा

औरैया

साइबर सेल ने ठग से 50 हजार रुपए कराए वापस,पीड़ित खुशी से झूम उठा

By

October 22, 2022

औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर सेल द्वारा शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र शम्भूदयाल निवासी बनारसीदास, कोतवाली / जनपद औरैया ने बीते 16 अक्तूबर को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मेरे पास एक अज्ञात नम्बर से कॉल आई तो कॉलर ने स्वंय को स्वास्थ विभाग का अधिकारी बनकर संतानोत्तपत्ति पर मिलने वाली आर्थिक सहायता धनराशि देने के नाम पर मोबाइल में एनीडेस्क एप्प डाउनलोड कराकर खाते से ऑनलाइन ठगी कर किसी अज्ञात ने 50 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा साइबर सेल की टीम को प्रकरण की जाँच कर शिकातकर्ता की समुचित मदद करने हेतु निर्देशित किया गया था।

यह भी देखें : राम , सीता और लक्ष्मण के रूप में बच्चों ने मोह लिया सबका मन

साइबर सेल औरैया द्वारा मामले की गंभीरता से जाँचकर त्वरित व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए तथा सम्बन्धित बैंक स्टेटमेंट / पेमेंट गेटवे आदि का गहनता से अध्ययन करते हुए शिकायतकर्ता की 50 हजार रूपये की जांच कर सम्पूर्ण धनराशि को पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराया।जमा पूँजी को वापस पाकर शिकायतकर्ता द्वारा औरैया पुलिस को धन्यवाद करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई। रुपए वापिस दिलवाने में साइबर क्राइम सेल टीम प्रभारी प्रभात कुमार सिंह,आरक्षी विजय कुमार,आरक्षी अनुराग मिश्रा,आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी आशीष बरूआ, महिला आरक्षी मरजीना है।

यह भी देखें : दिबियापुर में फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ, होगी लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल

उधर एसपी चारु निगम ने जनपदवासियों से अपील कर आहवान किया की किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें आजकल साइबर ठगों द्वारा अपने नम्बरों को विभिन्न ऑनलाइन कम्पनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट किया गया है, कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपसे एटीएम खाते क्रेडिट कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता। इसलिए कभी भी फोन कॉल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर न करें।

यह भी देखें : औरैया जिले की 75 उचित दर दुकानें मॉडल शाॅप के रूप में विकसित होंगी, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते / देते समय यह अवश्य चेक करें क्यूआर कोड पेमेंट रिसीव करने वाला है या नहीं। किसी भी प्रकार का साइबर क्राइम होने पर हेलप लाइन नम्बर 1930 पर बिना समय गवाए कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये साथ ही साथ साइबर क्राइम सेल आरया में सम्पर्क करें। खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंकों द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी /ओ टी पी/ सी वी वी / पिन नम्बर नहीं माँगे जाते है। और ना ही आप किसी को यह किसी भी दशा में बताये, ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग / कार्यालय के कस्टमर केयर का नम्बर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।