Cyber cell fraudulent call returned Rs 59460 rupees withdrawn from account

इटावा

साइबर सैल ने फ्रॉड कॉल कर खाते से निकाले गए 59460 रुपए अकाउंट होल्डर को वापस कराए

By

September 17, 2020

शिकायत के 24 घंटे के अंदर ठगी का शिकार हुए खाता धारक को वापस मिली रकम

इटावा: बैंक फ्रॉड की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में साइबर सैल पुलिस द्वारा फ्रॉड कॉल के जरिए एक खाताधारक के अकाउंट से निकाले गए 59460 साइबर सेल टीम ने वापस करा दिए। पुलिस साइबर सैल को ठगी का शिकार हुए खाता धारक अरविंद पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम लोकनाथपुर थाना बसरेहर ने अपने साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रॉड कॉल के जरिये अपने बैंक खाते से 59460 रुपए निकाल लेने के संबंध में लिखित शिकायत की थी। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही कर शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु साइबर सैल को निर्देशित किया गया।

यह भी देखें…सेनीटाइज लगाकर अलीगढ़ में सर्राफा व्यापारी से जेवरात लूटने वाले तीनों लुटेरे मुठभेड़ में धरे गए, पैर में लगी गोली

साइबर सैल द्वारा बैंक व इलैक्ट्रानिक सर्विलांस एवं तकनीकी की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर खाताधारक को उसके 59460 रुपए वापस करा दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सराहनीय कार्य करने वाले साइबर सैल में तैनात आरक्षी पुष्प कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्हे प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया है ।

यह भी देखें…खेत से लौट रहे वृद्ध को कार ने टक्कर मारी, मौत