दिबियापुर। सवर्ण समाज सेवा संस्थान संरक्षक डॉ एस डी सिंह गौर के आवास पर सांस्कृतिक संगोष्ठी सिंह वेलनेस क्लीनिक के उद्घाटन के उपरांत आयोजित हुई, संगोष्ठी में मुख्य अतिथि दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,विशिष्ट अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री व सवर्ण समाज सेवा संस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि प्रमोद शुक्ला व संचालन कवि एस डी सिंह गौर ने किया।इस अवसर पर हास्य कवि उमेश द्विवेदी ने लक्ष्मी मैया की आरती गाई |
यह भी देखें : देवरिया की घटना का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है भाजपा: अखिलेश
कवि शिवकांत मिश्रा ने माता रानी के नौ नाम पर कविता सुनाई, वीर रस के कवि पवन द्विवेदी ने हमास इजरायल युद्ध पर कविता सुनाई,कवियित्री रश्मि मनोज ने छोड़ आए पुरानी चौखट को…..गीत सुनाया।इस अवसर पर कवि रामचन्द्र दीक्षित,कवि अमरनाथ दीक्षित,कवि प्रमोद तिवारी, कवि पुष्पेंद्र शुक्ला ने काव्य पाठ किया व गजलकार नईम अख्तर व इदरीश ने गजल सुनाई।
कार्यक्रम में सवर्ण समाज सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी, कोर कमेटी सदस्य पंकज तिवारी, मनू पांडेय,त्रिलोकी अवस्थी, अमित चतुर्वेदी, विश्व हिंदू परिषद वरिष्ठ नेता योगेश्वर पांडेय,पूर्व प्राचार्य एम पी शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य अरुण तिवारी,सपा नेता शिव सिंह पाल, नमन ठाकुर,नितिन ठाकुर आदि उपस्थित रहे