- तीन घायल जवानों में से दो की हालत नाजुक
- सीआरपीएफ पार्टी पर इस हफ्ते यह दूसरा हमला हुआ
- मारे गए नागिन के साथ 3 साल का बच्चा भी था
जम्मू कश्मीर: घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बल घाटी से आतंकवादियों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। सेना के जवान संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चला रहे हैं। इसी बीच बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 1 जवान शहीद हो गया व 3 जख्मी हुए हैं।
वही आतंकवादियों के फायरिंग की चपेट में आए एक नागरिक की भी मौत हो गई है। तीन जख्मी जवानों में से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मारे गए नागरिक के साथ एक 3 साल का बच्चा भी था जिसे पुलिस ने बचा लिया है। इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।
यह भी देखें…स्वच्छता, कोरोना से बचने का कारगर हथियार- सीएम योगी
सुरक्षाबल घाटी में लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चला रहे हैं। साथ ही आतंकवादियों के सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है। बता दे इस हफ्ते सिक्योरिटी फोर्स पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले भी शुक्रवार को अनंतनाग को बिजबेहरा में सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला हुआ था जिसमें एक जवान शहीद हो गया था साथ ही 5 साल के बच्चे की भी मौत हो गई थी।
यह भी देखें…प्रदेश में अनलॉक 2.0 के लिए गाइडलाइन जारी, 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस साल सुरक्षाबलों ने 128 आतंकियों को मारा है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में से 70 हिज्बुल मुजाहिदीन के 20-20 लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के थे। बाकी अन्य दूसरे संगठनों के थे। डीजीपी ने कहा भारत चीन से हुई तनातनी के बीच आतंकवादियों को भेजने का सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ हमारे सुरक्षा के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं साथ ही घाटी में लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है।