औरैया। सहार विकास खंड की ग्राम पंचायत असेनी स्थित जानकी भारत गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन के तहत दिए जा रहे मुफ्त गैस सिलेंडर वितरण का शुभारंभ किया गया | महिला लाभार्थियों के मोबाइल पर मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने का संदेश मिलने के बाद हाथों में गैस कनेक्शन की किताब लेकर महिला लाभार्थियों की अच्छी खासी भीड़ सहार ब्लॉक के असेनी स्थित जानकी भारत गैस एजेंसी के कार्यालय के बाहर सुबह देखने को मिली।
यह भी देखें : पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को 5 वर्ष 6 माह का कारावास
संचालक कृष्णा मिश्रा ने बताया कि उनकी एजेंसी पर करीब 9 हजार प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन है। सरकार के द्वारा दीपावली पर सभी कनेक्शन धारियों को गैस सिलिंडर वितरण का शुभारंभ हुआ है । जिसके लिए गैस लेने वाले लाभार्थियों को बायोमेट्रिक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है ।