चित्रकूट । उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल में आज मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। अमावस्या के मेले में रेलवे ने दो मेला स्पेशल ट्रेन एवं रोडवेज विभाग द्वारा दो दर्जन से अधिक मेला स्पेशल बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की थी। जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मेला क्षेत्र पर लगातार मौजूद रहे। पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में अमावस्या को लगने वाले मेले में आज भोर होते ही लाखों श्रद्धालु ने मंदाकिनी में डुबकी लगाना शुरू कर दिया था।
यह भी देखें : एक्सिस पब्लिक स्कूल में हुई हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में फातिमा ने पहला स्थान पाया
नगर पालिका प्रशासन द्वारा लोगों के कपड़े बदलने की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी शासन एवं प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए ट्रेन एवं बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी। मेला यात्रियों के लिए ई-रिक्शा टेंपो के किराए फिक्स कर दिए गए थे ताकि किसी को कठिनाई न हो। चित्रकूट धर्मनगरी मुख्य द्वार के महंत रामस्वरूपचार्य जी ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन मौन रहते हुए मंदाकिनी नदी में स्नान करने और कामदगिरि की परिक्रमा लगाने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।यात्रियों ने अन्न दान वस्त्र दान किया उनके अनुसार आज के दिन किए गए दान का कई गुना पुन्य प्राप्त होता है।