Home » भगवान खाटू श्याम के जागरण में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

भगवान खाटू श्याम के जागरण में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

by
भगवान खाटू श्याम के जागरण में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

औरैया। स्थानीय मोहल्ला तिलक नगर स्थित भगवान खाटू श्याम मंदिर पर वार्षिक उत्सव के अवसर पर छप्पन भोग लगाया गया। इसके अलावा आयोजको द्वारा धूमधाम पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीती रात मंदिर पर लखनऊ से आई आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा भजन कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों ने भजन कीर्तन का लुफ्त उठाया। कलाकारों की प्रस्तुति से श्रद्धालु भक्तगणों का उत्साह देखते बन रहा था। भजन कीर्तन के समय भक्तगण हर्षोल्लास में नाचने लगे। यह कार्यक्रम सुबह तक चलता रहा।

यह भी देखें : आईसीयू में भर्ती मरीज के अंग कुतर गए चूहे

शहर के मोहल्ला तिलक नगर में स्थित खाटू श्याम मंदिर पर सोमवार को भगवान खाटू श्याम का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव के मौके पर छप्पन भोग भी भगवान खाटू श्याम का लगाया गया। इसके साथ ही आयोजको द्वारा पूजा-अर्चना के साथ स्तुति की गई। लखनऊ से आई आर्केस्ट्रा पार्टी के द्वारा भगवान खाटू श्याम के सुंदर सुंदर भजन कलाकारों के द्वारा भक्तों को श्रवण कराये गये। भगवान खाटू श्याम के भजन सुन भक्तजन थिरकने को मजबूर हुए। भजनों के द्वारा कलाकारों ने समा बांध दिया जिसके चलते श्रद्धालु भक्तगण सुबह तक आर्केस्ट्रा पार्टी का लुफ्त उठाते रहे। इस मौके पर मंदिर पर शिखा सक्सेना व एडवोकेट विनय सक्सेना आदि के अलावा बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News