- देवी गीतों पर झूमते रहे श्रद्धालु
औरैया। नौ दिवसीय माँ दुर्गा महोत्सव पूजा अर्चना के बाद गुरुवार को धूमधाम के साथ प्रतिमा विसर्जन कराया गया। इस वर्ष कंचौसी कस्बे में चार जगह दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया गया था। पंडाल से मूर्ति निकालने के पहले यहां वैदिक पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जन कराया गया। पूजा समिति के उत्साहित युवकों द्वारा पूरे कस्बे को आकर्षक साउंड के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए घुमाया गया।
यह भी देखें: अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ गंभीर घायल
वहीं, मौके पर प्रत्येक घरों से माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना व विदायी दी गई।9 दिनों तक महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। इस विसर्जन के मौके पर अनूप पोरवाल, सोनल दुबे, विनोद सिंह, पारुल दुबे, अभय गुप्ता, दीपेश शुक्ला, मोहित गुप्ता,रजत गुप्ता,लखन तिवारी,सतेंद्र पोरवाल आदि सेकड़ो लोग विसर्जन में मौजूद रहे।इस मौके पर गाजे-बाजे एवं जय माता दी के जयघोष से पूरा कस्बा गूंजता रहा। जुलूस को लेकर कुछ देर तक वाहनों का आवागमन ठप रहा।