दिबियापुर | दीपावली की खरीदारी के लिए दिबियापुर नगर के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. नगर के स्टेशन रोड, कलेक्ट्री रोड, बेला रोड, नहर तिराहा,फफूंद रोड, औरैया रोड पर दिवाली को लेकर विशेष तौर पर दुकाने लगायी गई है |
यहां पहुंच कर लोगों ने मिट्टी के दीये, खिलौने, मोमबत्ती, मूर्तियां, सजावट के तरह-तरह के सामान, मिठाई, पूजन सामग्री इत्यादि की खरीदारी की. इसके साथ ही रंगीन इलेक्ट्रिक बल्ब व झालरों की भी काफी डिमांड रही. बाजार में भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.