तेजस ख़बर

दीपोत्सव मेला में उमड़ी भीड़

दीपोत्सव मेला में उमड़ी भीड़
दीपोत्सव मेला में उमड़ी भीड़

उन्नाव | कल शाम , प्रदेश सरकार के दीपोत्सव मेला ‘ स्ट्रीट वेंडर’ का शुभारंभ यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेला में दीपावली पर्व पर बिक्री होने वाली वस्तुओं के स्टाल स्ट्रीट वेंडरों ने लगाए हैं। मेला में ग्राहक खरीददारी के साथ ही भजन संध्या, कीर्तन , डांस शो का भी लुत्फ उठा सकेंगे । प्रदेश सरकार ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र में तीन दिवसीय मेलो का आयोजन कर स्ट्रीट वेंडरों व स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ाने की सोंच के तहत किया है । मेला में जमकर भीड़ उमड़ी । लोगों ने दीपवली कि खरीददारी का एक ही स्थान पर लाभ उठाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया है ।

यह भी देखें : खतरे से गंगा 3 सेंटीमीटर दूर ,फसलें जलमग्न

यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने उन्नाव नगर पालिका परिषद के रामलीला मैदान में आयोजित मेला का शुभारंभ कर लोगों से मेला आकर खरीददारी करने की अपील की। जलशक्ति मंत्री ने संबोधन की शुरुआत संस्कृति के शब्दों में की तो लोग एकटक होकर सुनने में लीन हो गए । मंत्री ने लोगों को आध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा देने के साथ ही राष्ट्र धर्म सर्वोपरि होने का संदेश दिया है। भीड़ को सम्बोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार आमजन की बेहतर सेवाओं के लिये हमेशा तत्पर है।

यह भी देखें : के.बी.सी. की तर्ज पर रामचरितमानस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

सभी को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि सरकार हमेशा गरीब, असहाय महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशील है। महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति सरकार बराबर नित नयी योजनाओं को लागू कर आमजन को फलीभूत कर रही है। किसानों का धान उचित मूल्य पर क्रय करने की पूरी व्यवस्था कर ली है। गड्ढा मुक्त सड़कों के निर्माण एवं ग्रामीण क्षेत्र को मुख्य मार्ग से सम्पर्क मार्ग जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी देखें : आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज

उन्होंने कहा कि दीपावली मेले के आयोजन का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण एवं शहरी लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं एवं रोजगार से जोड़ने का माध्यम बने। सरकार का प्रयास है कि ऐसे स्थलों पर सरकार की योजनाओं का वृहद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार कर गरीबी रेखा के अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पहंुचे। मंत्री ने कोरोना काल में प्रदेश सरकार के द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों को गिनाकर प्रदेश सरकार को जनता का हमदर्द होने का संदेश दिया है । मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता , डीएम रविंद्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी के अलावा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Exit mobile version