इटावा | नई मंडी में धान क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए किसानों की भीड़ जुटी है। वहीं जिला विपणन अधिकारी संतोष पटेल ने बताया नई मंडी में धान क्रय के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें किसान अपने धान को बेच सकते हैं वहीं नई मंडी स्थित एक धान क्रय केंद्र के प्रभारी उमाशंकर साहू से धान तुलाई और प्रतिदिन कितना धान तोला जा रहा है |
यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव में सुनाई गई इटावा के क्रांतिकारियों के योगदान एवं संघर्ष की गाथा
पूछने पर उन्होंने बताया यहां जनपद के ज्यादातर किसान मंडी धान क्रय केंद्र पर आ रहे हैं जिसमें प्रतिदिन लगभग 600 कुंटल धान की तुलाई हो रही है और कुछ बुजुर्ग किसान आ रहे हैं जिनका अंगूठे का निशान मशीन पर लगवाया जा रहा है पर कभी-कभी उनके अंगूठे का निशान में नहीं आ रहा है इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है वही कुछ किसानों ने कई केंद्रों पर धान तुलाई में केंद्र प्रभारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है वही किसान बृजेश ने बताया कि वह 15 दिन से मंडी में ही है अपने धान को बेचने के लिए मौजूद है, पर उनका धान पहली बार में पास कर दिया गया था पर दूसरी बार में फेल कर दिया गया ।