Tejas khabar

नहर में आया मगरमच्छ उछल कर लेट गया सड़क पर , मचा हड़कंप

नहर में आया मगरमच्छ  उछल कर लेट गया सड़क पर ,  मचा हड़कंप
नहर में आया मगरमच्छ उछल कर लेट गया सड़क पर , मचा हड़कंप

वन विभाग की टीम ने पकड़ कर छोड़ा वन्य संरक्षित क्षेत्र में

इटावा । इटावा जसवंतनगर भोगनीपुर नहर से एक पांच फीट लंबा मगरमच्छ निकल कर बाहर आ जाने से हड़कंप मच गया।
सुबह तड़के सराय भूपत नहर पुल के निकट एआरटीओ की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मगरमच्छ को देखा। एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने वन विभाग एवं डॉ राजीव चौहान को सूचना दी जिसके बाद पहुंची टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।

सूचना पर पहुंचे सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के महासचिव डॉ राजीव चौहान, वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने वन विभाग की टीम से मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अतुल कांत शुक्ला व एसडीओ संजय सिंह के निर्देशन पर चला रेस्क्यू अभियान। रेस्क्यू टीम में दीपक, राहुल, आकाश, वन विभाग से वन क्षेत्राधिकारी चकरनगर शिवकुमार यादव, बढ़पुरा से ए के त्रिपाठी, लखना विवेकानन्द दुबे और बसरेहर शिवप्रसाद वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे थे।

Exit mobile version