लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार में अपराध, अन्याय और भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया है। श्री यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस महज जुमला बनकर रह गया है। अपराधी पूरी तरह बेलगाम हैं। यहां तक कि खाकी वर्दी को धमकाने और उनकी पिटाई करने में भी उन्हें भय नहीं है। उत्तर प्रदेश में अवांछित तत्वों की बढ़ती सक्रियता भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल रही हैं। ऐसी अराजक स्थिति उत्तर प्रदेश में कभी भी नहीं रही है।
यह भी देखें : परिवहन निगम की बसों में लगाया जाएगा एंटीस्लीप डिवाइस
उन्होने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश की बदनामी बढ़ती जा रही है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब उन्हें अपमानित और लांछित न किया जाता हो। पिछले दो दिनों में कल्याणपुर में एक युवती को अगवाकर कन्नौज में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया गया। फतेहपुर में एक 17 वर्षीय युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई।
यह भी देखें : तदर्भ शिक्षको को सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में विभिन्न विद्यालयों में काली पट्टियां बांधकर चंदेल गुट ने किया विरोध प्रदर्शन
लखनऊ के चिनहट इलाके में एक बच्ची को अगवाकर उससे दुराचार किया गया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में ठगी और खासकर साइबर ठगी का जाल फैलता ही जा रहा है। सीधे सादे लोग उनके जाल में फंसकर जमापूंजी लुटाते जा रहे हैं। नौकरी दिलाने या प्लाट दिलाने के नाम पर भी ठगों के कई गिरोह सक्रिय है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनके राज में अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश से बाहर चले गए हैं। हकीकत में इसके विपरीत लगता है कि बाहर के अपराधी तो प्रदेश में आ ही गए हैं।