- झोपड़ी नुमा घर में रहकर गढ़ी कामयाबी की कहानी
- पिता की कैंसर से हो गई थी मौत
- अंडर-19 वुमन क्रिकेटर अर्चना ने रची सफलता की कहानी
- इंग्लैंड के खिलाफ 17 रन और 2 विकेट का योगदान दिया
- अर्चना देवी के गांव पहुंचकर लोग दे रहे बधाई
- गांव के लोग अर्चना की सफलता से बेहद उत्साहित
- अर्चना के भाई-मां खुशी में ग्रामीणों के साथ झूमे
- बीसीसीआई ने टीम के लिए की है 5 करोड़ के इनाम की घोषणा
उन्नाव। अंडर-19 वुमन वर्ल्ड कप मुकाबले में इंग्लैंड को रौंदकर विश्व विजेता बने भारत की टीम का हिस्सा रही उन्नाव के एक छोटे से गांव रतई पुरवा के झोपड़ीनुमा घर में रहने वाली अर्चना देवी के घर अब जश्न का माहौल है। अधिकारी, तमाम जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के लोग अर्चना देवी के घर पहुंच कर उनके परिजनों को अर्चना की कामयाबी के लिए बधाई दे रहे हैं।
यह भी देखें : आपत्तिजनक वीडियो बनाये जाने के कारण लगाई युवती ने फांसी
अर्चना देवी की विश्व विजेता बनने की यह यात्रा काफी मुश्किलों भरी रही है। कैंसर से उनके पिता का असामयिक निधन हो गया था लेकिन अर्चना ने हार नहीं मानी। क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अर्चना का हौसला बढ़ाया और उन्हें क्रिकेट की किट मुहैया कराई तो अर्चना ने शानदार इतिहास रच दिया। विश्वकप मुकाबले में जीतने की खबर आई तो अर्चना के घर ग्रामीणों ने साउंड लगा कर जमकर डांस किया और उनकी मां एवं भाई को बधाई दी। लोगों ने अर्चना की मां व परिजनों का मुंह मीठा कराया।
यह भी देखें : आरएसएस का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
अर्चना के भाई रोहित कुमार का कहना है कि हमारे गांव के लोग अब बहुत उत्साहित हैं, हमने बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ठान ले तो कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह किस स्थिति में है अर्चना ने कभी आत्मविश्वास नहीं खोया और कहा कि मैं आपको एक दिन ऊंचाइयों पर ले जाऊंगी। बता दें कि अफ्रीका में हुए महिला अंडर-19 विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया है। महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल उन्नाव की बेटी अर्चना देवी ने 17 रन पर दो विकेट झटक कर भारत के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली है। भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है।