विश्व हिंदू परिषद के प्रान्तीय संगठन मंत्री का स्वागत
औरैया। जिले के प्रवास पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के हाल ही में प्रांतीय संगठन मंत्री बनाए गए मधुराम ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है। अब देशभर में भगवान राम के संस्कार पैदा करना ही मुख्य प्राथमिकता है।
यह भी देखें :कांग्रेस वर्किंग कमेटी में यूपी को खासी भागीदारी
3 दिन के जनपद प्रवास पर पहुंचे विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री ने औरैया, दिबियापुर, फफूंद आदि स्थानों पर संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बतौर प्रांतीय संगठन मंत्री पहली बार जिले में आए मधुराम का कार्यकर्ताओं ने कई जगह स्वागत किया। शुक्रवार को फफूंद के अछल्दा चौराहे पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री का फूल मालाएं पहनाकर कर स्वागत किया गया।
यह भी देखें :कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक नहीं,80 और पॉजिटिव मरीज मिले
विश्व हिंदू परिषद के प्रान्तीय संगठन मंत्री मधुराम का नगर में प्रथम आगमन पर समाजसेवी अरुण कुमार उर्फ पिंटू मिश्र के द्वारा अछल्दा चौराहा स्थित उनके कार्यालय पर फूल मालाएं व अंगवस्त्र पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।इस अवसर पर विहिप नेता ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अब हो रहा है।लेकिन देश भर में भगवान राम के संस्कारों को पैदा करना ही पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक अखिलेश कटियार, विहिप के जिला मंत्री योगेश्वर पांडे, शिवम दुबे,अनिल कुमार,अनुज दुबे,कमलेश राठौर,डॉ0 राजीव गुप्ता,आलोक दिवाकर,बीरेंद्र कुशवाहा, गोपाल मिश्रा बैंक कर्मी,विनोद कोष्ठा सहित आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :राजनाथ ने एनएसए डोभाल सहित सभी सेनाध्यक्षों के साथ बैठक की