दोबारा फिर से उड़ गई शिखरना गोशाला की टीनशेड
अयाना। एसडीएम अजीतमल विजेता के आदेश पर लेखपाल मोहित श्रीवास्तव ने अस्थायी गोशाला शिखरना का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान पाया टीनशेड उड़ जाने से गोवंश बारिश में भीगकर बीमार पड़ रहे है। गोशाला परिसर में चारों तरफ गंदगी फैली पड़ी थी।
गोवंशों की नांदें खाली पड़ी थी।
यह भी देखें : दिव्यांग को मारपीट कर किया घायल, दुकान का सामान फेंका
गोवंशों को दिए जाने वाले दाने की भी गुडवत्ता अच्छी नहीं थी। तीन गोवंशों की स्थिति बहुत खराब है उपचार न मिलने से गोवंशों को कीड़े पड गए। करीब 15 दिनों से पशु चिकित्सा अधिकारी गोशाला में नहीं आये, सेवादर भी अपना काम बखूबी नहीं कर रहे है। गोशाला में एक महीने के अंदर करीब 50 गोवंशों की मौत भूख और बीमार पड़ने के कारण हो गई है। और कई गोवंशों की स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है, यदि उन्हें पर्याप्त मात्रा में चारा और उपचार न मिला तो कुछ दिनों में अंदर ही उनकी भी मौत हो जाएगी।
यह भी देखें : औरैया में परिषदीय शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या
गोशाला में मौजूद सेवादार कमला, किशन, अवधेश, ने बताया कि गोशाला के गोवंश बीमार है पशु चिकित्सक डॉ. कमलकांत खुद तो गोशाला आकर गोवंशों का उपचार नहीं करते अपने सहायक को भेज देते है। बीडीओ बब्बन प्रसाद ने बताया कि गोशाला में नए टिनशेड के निर्माण का ठेका आरईएस विभाग को दिया गया है, यदि टीनशेड 4 दिनों के अंदर बनकर तैयार नहीं हुआ तो वह विभाग की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।