Site icon Tejas khabar

गेल पाता के सौजन्य से टीसीआई फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

औरैया। खानपुर पाता में स्थित गैस टैंकर पार्किंग में खुशी क्लीनिक द्वारा गेल पाता के सौजन्य से टीसीआई फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के

औरैया। खानपुर पाता में स्थित गैस टैंकर पार्किंग में खुशी क्लीनिक द्वारा गेल पाता के सौजन्य से टीसीआई फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के

औरैया। खानपुर पाता में स्थित गैस टैंकर पार्किंग में खुशी क्लीनिक द्वारा गेल पाता के सौजन्य से टीसीआई फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। गैस टैंकर पार्किंग के चारों तरफ साफ सफाई की गई जिसमें सभी खुशी क्लीनिक के वर्कर और ट्रक ड्राइवर, हेल्पर, मैकेनिक लोगों ने भाग लिया और लोगो को सफाई अभियान के लिए जागरूक कर साफ सफाई से होने वाले फायदे के विषय में समझाया।

यह भी देखें : देशी शराब ठेके व एक मकान से अज्ञात चोरों ने की चोरी ,फैली सनसनी

टीसीआई फाउंडेशन के शिवाकांत तिवारी ने लगभग आधा सैकड़ा लोगों को साफ सफाई की एक किट फ्री में सभी ड्राइवरों को भेंट की। खुशी क्लीनिक के डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह एमबीबीएस ने गंदगी से फैलने वाले बीमारियों के बारे में बताया और उनसे साफ सफाई की सुरक्षा का सुझाव भी दिया। वही सभी ड्राइवरों के बीच में अभियान चलाया गया। खुशी क्लीनिक के शिक्षित काउंसलर राजेश कुमार ,ओआरडब्ल्यू श्रीधर विनोद कुमार और एलटी दिनेश कुमार सहित सैकड़ों ड्राइवर ने भाग लिया।

Exit mobile version