औरैया। यूपी में औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव ममरेजपुर आल में दरवाजे पर पड़े टिन शेड में अचानक करंट उतर आने से दंपती गंभीर रूप से झुलस गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में पति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी का गंभीरावस्था में उपचार चल रहा है। शुक्रवार शाम ममरेजपुर आल गांव निवासी रुस्तम सिंह (65) घर के बाहर पड़े टिन शेड को ठीक कर रहे थे। उनकी पत्नी रामबेटी भी टिन शेड ठीक करने में हाथ बंटाने लगी। इसी दौरान अचानक टिन शेड में करंट उतर आया। रुस्तम सिंह एवं रामबेटी को करंट से तड़पते देख आसपास मौजूद ग्रामीण दौडे और किसी तरह दोनों को टिनशेड से अलग किया।
यह भी देखें: वृद्धावस्था पेंशन धारक आधार प्रमाणीकरण कराये
गांव के ही गिरीश चंद्र एवं शिक्षक अमित कुमार सिंह एंबुलेंस से झुलसे पति, पत्नी को दिबियापुर सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने रुस्तम सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक गांव पाता की गोशाला में गोसेवक था। घटना के वक्त रुस्तम सिंह का बड़ा बेटा राजेश अपनी पत्नी के साथ खेतों में धान की रोपाई के लिए गया था। जबकि छोटा बेटा दिलीप कुमार गाजियाबाद में शटरिंग का काम करता है। घटना के बाद दोनों बेटों को सूचना दे दी गई है। हालांकि देर शाम तक दोनों बेटे एवं परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर नहीं पहुंचे थे। अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि घर के पास से केबल निकला है, शायद उसी से करंट टिन शेड में आया होगा। डाक्टरों ने फफूंद व दिबियापुर पुलिस को सूचना दी है। थानाध्यक्ष फफूंद राकेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी की जा रही है।