विधुत विभाग की लापरवाही से दम्पत्ति की मौत

उन्नाव

विधुत विभाग की लापरवाही से दम्पत्ति की मौत

By

October 26, 2021

विधुत विभाग की लापरवाही से दम्पत्ति की मौत

उन्नाव । खबर उन्नाव से है जहाँ , खेत पर काम कर रहे पति पत्नी बिजली के खम्भे में उतरे करंट की चपेट में आने से बुरी तरीके से झुलस गए और दर्दनाक मौत हों गयीं । चीख पुकार व तेज आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान भाग खड़े हुए , दम्पत्ति की मौत पर ग्रामीणों की भीड़ खेत की तरफ दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बांगरमऊ – लखनऊ मार्ग जाम कर दिया । करीब दो घंटे तक हंगामा चला । पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । डीएम उन्नाव पूरे मामले की जांच रिपोर्ट उप जिला मजिस्ट्रेट से तलब की है डीएम ने मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है साथ ही दंपति के परिजनों को सरकारी मदद का आश्वासन भी दिया है ।

यह भी देखें : आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज

उन्नाव के थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के टांडामीता गांव के रहने वाले राजकुमार अपनी पत्नी कमला के साथ आज सुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अतरधनी गांव के बाहर बटाई लिए खेत पर सरसों की फसल में काम करने पहुंचे थे। काम कर ही रहे थे की खेत से निकली हाईटेंशन लाइन के जर्जर तार वाले विद्युत पोल में करंट उतर आया। जिससे पति पत्नी करंट की चपेट में आ गए । करंट लगने से दंपत्ति की चंद सेकंड में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तेज़ आवाज के साथ चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई और किसी तरह जान बचाकर भागे ।

यह भी देखें : राकेश टिकैत किसान नेता नहीं डकैत – साक्षी महाराज

विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर आनन फानन विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई । जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ भड़क गए । बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज लोगों ने बांगरमऊ – लखनऊ मार्ग पर जाम लगा दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो भीड़ व पुलिसकर्मियों में जमकर नोक झोंक हुई । करीब 3 घंटे तक मार्ग जामकर मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर मौत का दोषी विद्युत विभाग को को बताया है । डीएम के कार्रवाई के आश्वासन के बाद भीड़ सड़क से हटी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा ।

यह भी देखें : महिला अधिकारी के अभद्र व्यवहार पर भड़के बी डी सी