Site icon Tejas khabar

संदिग्ध कारणों से दंपति ने खाया जहर दोनों की मौत

संदिग्ध कारणों से दंपति ने खाया जहर दोनों की मौत

संदिग्ध कारणों से दंपति ने खाया जहर दोनों की मौत

जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने बारी-बारी से दोनों को किया था रेफर

औरैया। कोतवाली क्षेत्र ग्राम भाऊपुर में शुक्रवार को एक अधेड एवं उसकी पत्नी ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। दोनों को बारी-बारी से जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया से कानपुर रेफर कर दिया गया। जिसमें पति की गुरुवार की शाम एवं पत्नी की शुक्रवार की सुवह मौत हो गई। पति-पत्नी की मौत की खबर जैसे ही परिजनों एवं ग्रामीणों को लगी वैसे ही परिजनों एवं बच्चों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। इसके साथ ही गांव में शोक की लहर के साथ मातम छा गया। दंपति की मौत से हर किसी की आंखें नम हो गयी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर निवासी शिवाकांत पाठक पुत्र जीत बहादुर पाठक 45 वर्ष ने शुक्रवार की दोपहर एवं उनकी पत्नी रजनी 42 वर्ष ने शाम के समय अपने घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था।

यह भी देखें : युवा नौकरी के लिये डंकी रुट से विदेश जाने को मजबूर: हुड्डा

जिस पर बारी-बारी से दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती करवाया गया था। जहां से चिकित्सकों ने दोनों को कानपुर रेफर किया था। पति शिवाकांत की गुरुवार की शाम जबकि उनकी पत्नी रजनी की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। परिजनों एवं ग्रामीणों को जैसे ही दंपति की मौत होने की जानकारी हुई, वैसे ही गांव में गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया। वही ग्रामीण एवं परिजनों में दंपति की मौत से मातम छा गया, इस दिल दहला देने वाली घटना से हर किसी की आंखें नम दिख रही थी।

यह भी देखें : रोजगार मेले में 146 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु किया गया चयन

इस घटनाक्रम से गांव में मातम छा गया एवं परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो रहा था। जबकि मौत की खबर पर परिजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में कानपुर के लिए रवाना हो गये। बताया जाता है कि दोनों के शव वापस घर पर नहीं आ सके। उनका अंतिम संस्कार कानपुर के भैरव घाट पर गमगीन माहौल में कर दिया गया। कुछ सूत्रों का कहना है कि परिवार में किसी बात को लेकर क्लेश चल रहा था। जबकि कुछ सूत्रों का कहना है की कर्ज होने के कारण दंपत्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। यह भी बताया गया कि उपरोक्त दंपति की पांच संतानों में सबसे बड़ी पुत्री लगभग 11 वर्ष के अलावा एक पुत्र सबसे छोटा व तीन पुत्रियाँ छोटी-छोटी हैं। इस घटना को लेकर हर कोई अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है।

Exit mobile version