Site icon Tejas khabar

वंचित आबादी की हिस्सेदारी के बगैर देश की तरक्की संभव नहीं: राहुल

वंचित आबादी की हिस्सेदारी के बगैर देश की तरक्की संभव नहीं: राहुल

वंचित आबादी की हिस्सेदारी के बगैर देश की तरक्की संभव नहीं: राहुल

प्रतापगढ़ । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग की अनदेखी का आरोप लगाते हुये कहा कि दो तिहाई वंचित आबादी की भागीदारी के बिना देश में समृद्धि संभव नहीं है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गांधी ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों की कोई जगह नहीं है। देश के बजट के हर 100 रुपये में दो तिहाई आबादी का हिस्सा सिर्फ छह रुपये है।

यह भी देखें : ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो की उपस्थिति में देखा

इस वर्ग के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है जो देश को अंदर से खोखला बना रहा है और यही कारण है कि देश को मज़बूत बनाने की दिशा में कांग्रेस दो क्रांतिकारी कदम उठाने जा रही है! उन्होने कहा कि कांग्रेस का पहला कदम जातिगत जनगणना होगा जो देश का एक्स रे होगा जबकि दूसरा कदम धन-संसाधन की मैपिंग है, जिससे पता चल जाएगा कि किसके पास क्या है और कितना है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि दो तिहाई वंचित आबादी को देश की तरक्की का भागीदार बनाए बिना भारत की समृद्धि असंभव है। कांग्रेस ‘भारत बनाने वालों’ के साथ न्याय कर एक सशक्त और समृद्ध भारत की नींव रखेगी।

Exit mobile version