तेजस ख़बर

देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी

देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी

देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज से ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ (डीएमवीएस) के एडमिशन शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि देश के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत बुधवार से हो गई है। देशभर के छात्र इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। डीएमवीएस स्कूल नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए होगा।  मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भारत भर के छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें नीट, सीयूईटी तथा जेईई की परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ कौशल आधारित अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे।

यह भी देखें: ईडब्ल्यूएस आरक्षण वैधता की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट, 13 सितंबर से सुनवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला ‘वर्चुअल स्कूल’ शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल के दूर होने या अन्य कारणों के चलते स्कूल नहीं जा सकते। कई माता-पिता अपनी बेटियों को शिक्षा नहीं दिलाते क्योंकि वे उन्हें बाहर नहीं भेजना चाहते। हम यह वर्चुअल स्कूल शुरू कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे बच्चे शिक्षित हों। यह स्कूल उन ऑनलाइन कक्षाओं से प्रेरित है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण आवश्यक हो गई थीं।’’

यह भी देखें: बाबरी मस्जिद: सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना याचिकाएं बंद करने का दिया आदेश

Exit mobile version