Home » पुलिस बलों के बलिदान की नींव पर टिकी हैं देश की उपलब्धियां: शाह

पुलिस बलों के बलिदान की नींव पर टिकी हैं देश की उपलब्धियां: शाह

by
पुलिस बलों के बलिदान की नींव पर टिकी हैं देश की उपलब्धियां: शाह

पुलिस बलों के बलिदान की नींव पर टिकी हैं देश की उपलब्धियां: शाह

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में चहुंमुखी विकास हो रहा है और आजादी के 75 वर्षों में हासिल की गई अनगिनत उपलब्धियों की नींव वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान पर खड़ी है। श्री शाह ने शुक्रवार को यहां ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही। श्री शाह ने कहा , “ आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और आजादी के 75 साल बाद हम संतोष से कह सकते हैं कि हम अपने गंतव्य की ओर निश्चित रूप से दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ और द्रुत गति से आगे बढ़ रहे हैं। देश द्वारा हासिल की गई अनगिनत उपलब्धियों की नींव में देश के वीर जवानों का सर्वोच्च बलिदान है। ”

यह भी देखें : कोविड टीकाकरण में 219.50 करोड़ से अधिक टीके लगे

उन्होंने कहा कि देशभर के पुलिस बलों और केन्द्रीय पुलिस बलों के 35000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए दिया गया जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देश इसी प्रकार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता जाएगा। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस बल कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं और इसी कारण भारत जैसा विशाल देश विकास के रास्ते पर अग्रसर है।

यह भी देखें : मायावती ने खड़गे को बताया बलि का बकरा

उन्होंने कहा कि हाल ही में पूरी दुनिया ने कोविड महामारी का सामना किया है और इस महामारी से निपटने के लिए पूरे देश द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासों में पुलिसबलों के जवान सबसे आगे रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने जान की परवाह किए बिना लोगों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने और लॉकडाउन के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे तरीके से निभाई हैं। इन्हीं संगठित प्रयासों का परिणाम है कि देश कोविड महामारी के कठिन दौर से सफलता के साथ बाहर आ गया है।

यह भी देखें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर दीपक टीनू को किया गिरफ्तार

श्री शाह ने कहा कि विगत वर्षों में आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य में बहुत सकारात्मक बदलाव आया है। पहले पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों से आए दिन हिंसक घटनाओं के समाचार आते थे। लेकिन पिछले 8 सालों में उत्तर पूर्व में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम के स्थान पर वहां के युवाओं को अपने उज्जवल भविष्य के लिए विशेष अधिकार दिये जा रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में हिंसा की घटनाओं में 70% से ज्यादा कमी एक खुशहाली का संकेत है। इसी प्रकार जम्मू कश्मीर में भी कभी युवाओं द्वारा पत्थरबाजी हुआ करती थी लेकिन आज वही युवा पंच और सरपंच बनकर लोकतांत्रिक तरीके से जम्मू कश्मीर के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी पहले बहुत सारी हिंसक घटनाएं हुआ करती थी लेकिन आज वहां एकलव्य स्कूलों में राष्ट्रगान होता है और हर घर में तिरंगा फहराया जाता है।

यह भी देखें : प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेक माइट्रिप, गोआईबीबो ओयो पर लगाया जुर्माना

श्री शाह ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अनेक कदम उठाए हैं और उन कदमों को नीचे तक ले जाने का काम देशभर के पुलिसबलों और सीएपीएफ ने किया है। उन्होंने कहा कि आज देश के अधिकांश ‘हॉटस्पॉट’ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से लगभग मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा , “ मोदी सरकार सैनिक कल्याण के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाएं, हाउसिंग सेटिस्फेक्शन रेश्यो और ड्यूटी के समय के रोस्टर को मानवीय बनाना, इन तीनों बिंदुओं पर गृह मंत्रालय ने बहुत अच्छे तरीके से काम करके निश्चित परिणाम हासिल किए हैं।”

यह भी देखें : मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए

उन्होंने कहा कि आयुष्मान सीएपीएफ योजना के माध्यम से लगभग 35 लाख कार्ड वितरित किए गये हैं और अब तक 20 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल की मदद से क्वार्टरों और पृथक पारिवारिक आवासीय सुविधाओं को सम्यक रूप से बांटने में बड़ी सहजता हुई है। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा, निशिथ प्रमाणिक और केन्द्रीय गृह सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News