Home » रेहड़ी पटरी वालों की मेहनत से आगे बढ़ता है देश: मोदी

रेहड़ी पटरी वालों की मेहनत से आगे बढ़ता है देश: मोदी

by
रेहड़ी पटरी वालों की मेहनत से आगे बढ़ता है देश: मोदी
रेहड़ी पटरी वालों की मेहनत से आगे बढ़ता है देश: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंडरों से संवाद कर कहा स्वनिधि योजना से सबको खुशी

नई दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंडरों से संवाद किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘स्वनिधि योजना’ से सबको एक खुशी भी है, एक आश्चर्य भी है। पहले नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे, गरीब आदमी बैंक के भीतर जाने का भी नहीं सोच सकता था। लेकिन आज बैंक खुद चलकर आ रहा है।

यह भी देखें : भाजपा ने औरैया की गीता शाक्य समेत राज्यसभा के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में उतारे

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन है। कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला ये देश कैसे करता है, आज का दिन इसका साक्षी है। कोरोना संकट ने जब दुनिया पर हमला किया, तब भारत के गरीबों को लेकर तमाम आकांक्षा व्यक्त की जा रही थी। लेकिन हमारे लोगों ने इसका डटकर मुकाबला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे रेहड़ी-पटरी वालों की मेहनत से देश आगे बढ़ता है। ये लोग आज सरकार का धन्यवाद दे रहे हैं, लेकिन मैं इसका श्रेय सबसे पहले बैंक कर्मियों की मेहनत को देता हूं। बैंक कर्मियों की सेवा के बिना ये कार्य नहीं हो सकता था।
6लाख रेहड़ी पटरी वालों व छोटे दुकानदारों को देना है ऋण

यह भी देखें : औरैया में बाजरे के खेत में मिला बालिका का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पीएम के संवाद के दौरान प्रदेश के 651 नगर निकायों के 3 लाख रेहड़ी-पटरी वालों, 3 लाख छोटे दुकानदारों को ऋण दिए जाने की तैयारी की गई है। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका पर असर पड़ा है। केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए स्व निधि योजना की शुरुआत 1 जून को की थी। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी की रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार रुपये तक लोन मिलता है।
अब तक इस योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 12 लाख आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है। लगभग 5.35 लाख के ऋण वितरित किये जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 6 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 3.27 लाख को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.87 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है।

यह भी देखें : किसान यूनियन ने पंचायत कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News