Site icon Tejas khabar

4 जून को नवीन मंडी स्थल में तीनो विधानसभाओं की होगी मतगणना

4 जून को नवीन मंडी स्थल में तीनो विधानसभाओं की होगी मतगणना

4 जून को नवीन मंडी स्थल में तीनो विधानसभाओं की होगी मतगणना

औरैया । जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु 42- कन्नौज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 202- विधूना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 41- इटावा (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 203- दिबियापुर एवं 204- औरैया (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों/ निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना केंद्र नवीन मंडी स्थल औरैया में 4 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु 1 हाॅल निर्धारित किया गया है प्रत्येक हाॅल में 14- 14 गणना मेजें लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त एक मेज सहायक रिटर्निग ऑफिसर के लिए रहेगी। इस प्रकार समस्त प्रत्याशी/निर्वाचन अभिकर्ता उपरोक्त मतगणना हेतु 15-15 एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। सभी प्रत्याशी/ निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा प्रारूप- 18 में गणना अभिकर्ता की नियुक्ति कर उनके दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित 1 जून तक संबंधित उप जिलाधिकारी/ सहायक रिटर्निग ऑफिसर 202- बिधूना, 203 दिबियापुर एवं 204 औरैया (अ०जा०)को उपलब्ध करा दे। प्रारूप- 18 में अंकित गणना अभिकर्ता की नियुक्ति स्वीकार कर घोषणा करेंगे तथा अपने हस्ताक्षर करेंगे।

जिलाधिकारी ने गोद ली क्षय रोगी को की पोषण किट प्रदान

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में गोद ली क्षय रोगी कु0 कल्पना पुत्री मनीष निवासी कखावतू को पोषण किट देते हुए कहा कि दवा का नियमित सेवन करने से टी0वी0 रोग से शीघ्र निजात मिल जाती है। उन्होंने कहा कि टी0वी0 असाध्य बीमारी नहीं है इससे नियमित दवा सेवन करके शीघ्र छुटकारा पाया जा सकता है। रोगी को पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे वह कमजोरी महसूस न करे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक वाहय निरीक्षण करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों की निर्धारित समय के अनुरूप ड्यूटी सुनिश्चित की जाये जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई शिथिलता/लापरवाही दृष्टिगत न हो साथ ही सीसीटीवी कैमरों का सतत संचालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ परिसर में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, सीयू व वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण

औरैया । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान पश्चात नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, सीयू व वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर 24 घंटे पालीवार ड्यूटी हेतु सुरक्षा कर्मियों को जिम्मेदारी पूर्वक सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए इसमें किसी प्रकार की किसी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का संचालन नियमित रूप से होना चाहिए जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनकी जांच की जा सके और सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम से यह नजर रखी जाए कि प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर किसी प्रकार की कोई अंगुली उठाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य अति महत्वपूर्ण है इसमें पूरी सतर्कता सुनिश्चित की जाए।
उक्त के पश्चात आगामी 4 जून को संपन्न होने वाली मतगणना कार्य को शांतिपूर्वक, निष्पक्षता के साथ पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मतगणना पंडाल की तैयारियों हेतु की जा रही बैरिकेटिंग आदि का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि मतगणना पंडाल एवं मंडी परिसर में आने-जाने हेतु निर्धारित मानक के अनुरूप बैरिकेटिंग मजबूती से समय रहते स्थापित की जाए और यह विशेष ध्यान रखा जाए कि मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार आवागमन के रास्ते मतगणना कार्मिकों तथा मतगणना एजेंटों के अलग-अलग हो, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी मानक के अनुरूप स्थलवार सुनिश्चित की जाए जिससे किसी के द्वारा कोई अव्यवस्था उत्पन्न न की जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने 15 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान जनपद की सभी शिक्षण संस्थायें को बंद करने के दिए निर्देश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने 15 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान जनपद की सभी शिक्षण संस्थायें बंद रहने (प्रा०वि०एवं ,जू०हा०स्कूल) के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केंद्रों को भी15 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थी बच्चों ( 03 वर्ष से 06 वर्ष) का अवकाश घोषित किया है।
उपरोक्त जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने देते हुए बताया है कि अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालयों में संचालित है जिनके बंद होने से आंगनबाड़ी केंद्र के नव निहालों को गर्मी के मौसम से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि अवकाश अवधि में समस्त आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व की भांति खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका केंद्र पर उपस्थित रहकर विभागीय नियमानुसार लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण कार्य, सामुदायिक गतिविधियों एवं वीएचएसएनडी पर बच्चों/ किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सैम बच्चों का चिन्ह्यांकन किया जाएगा तथा अन्य शासकीय कार्य का निष्पादन करेंगी।

Exit mobile version