Home » विद्युत कर्मियों के सर्मथन में सभासद भी कूदे

विद्युत कर्मियों के सर्मथन में सभासद भी कूदे

by
विद्युत कर्मियों के सर्मथन में सभासद भी कूदे
  • एक्सईएन के खिलाफ तीसरे दिन धरना जारी
  • कार्यशैली से खफा अधीनस्थ आर पार के मूड में

दिबियापुर । विद्युत वितरण खंड की अधिशाषी अभियंता नेहा सिंह की कार्य शैली और उनके द्वारा हो रहे लगातार उत्पीड़न से नाराज विद्युत विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी खासे नाराज हैं। मंगलवार से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। दिबियापुर खंड के चार एसडीओ एवं दस अवर अभियंताओं के अलावा सभी लाइनमैन और मीटर रीडर समेत सैकड़ा भर से अधिक कर्मचारियों ने कहा कि उनकी लड़ाई आर पार होकर रहेगी। पीड़ित कर्मियों का आरोप है कि एक्सईएन का अधीनस्थों के साथ बहुत बुरा बर्ताव है।

यह भी देखें : छात्र छात्राओं के समर कैंप का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष ने किया

महिला होने के बाबजूद गाली गलौज से बात करना अशोभनीय है। धरने पर बैठे कर्मियों को अब उपभोक्ताओं के अलावा आम जनता का भी समर्थन मिलने लगा है। गुरुवार को नगर पंचायत के सभासद इन्द्रपाल सिंह, रविप्रकाश एवं योगेन्द्र सिंह छोटू धरना स्थल पर पहुंचे। सभासदों ने पीड़ित कर्मियों की जायज मांगो का सर्मथन करते हुये कहा कि अधिशाषी अभियंता को जल्द स्थानान्तरित किया जाये नहीं तो नगर पंचायत के सभी सभासद धरना पर बैठने को मजबूर होंगे। हालांकि बुधवार देर शाम अधीक्षण अभियंता ब्रजमोहन धरना स्थल पर पहुॅचे उन्होंने अनशनकारियों से धरना खत्म करने को कहा लेकिन विद्युत कर्मी एक्सईएन पर पहले कार्यवाही करवाने पर अड़े रहे। उधर विद्युत कर्मियों का कहना है कि यदि जल्द मांगें नही मानी गयी तो वह काम ठप करने पर मजबूर हो जायेंगे l

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News