Home » औरैया में परिषदीय शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या

औरैया में परिषदीय शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या

by
औरैया में परिषदीय शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या
औरैया में परिषदीय शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या

औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के एक 40 वर्षीय शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी 40 वर्षीय शिक्षक देवेन्द्र सिंह भदौरिया आज करीब एक बजे अपने विद्यालय से निकले और घर न जा कर बेला रोड़ पर रामगंगा नहर के पास स्थित किन्द्रापुर्वा गांव के समीप बबूल की झाड़ियों में जाकर पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली,जिससे उनकी मृत्यु हो गई। श्री भदौरिया एरवाकटरा ब्लाक के सूरजपुर एरवा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक थे।

यह भी देखें : माधव राजपूत बने भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष

उन्होंने बताया कि पड़ोस के गांव के बच्चे जानवर चराने जंगल में गये तो उन्होंने पेड़ पर लटका शव देखा और ग्रामीणाें को जानकारी दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक के शव को पेड़ से उतारा। उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें आत्महत्या के एक दिन पहले करीब दो बजे फोन से अपने चचेरे भाई गौरव से बात कर एक वकील का मोबाइल नम्बर लिया ,जिसके बाद वह उस वकील से मिलने गये और उसके बाद मार्केट से रस्सी खरीदकर नहर पर जाकर किन्द्रापुर्वा के समीप बबूल के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें : गांव गांव जाकर महिलाओं को करें जागरूक – जिलाधिकारी

बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक का कुछ आपसी लोगों से लेनदेन/जमीनी विवाद चल रहा था जिस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलि मामले की छानबीन कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News