Tejas khabar

नहीं लग सकी लोगों को कोरोना की वैक्सीन, निराश होकर जाना पड़ा घर

Could not find people of Corona Vaccine, had to go home disappointed

फर्रुखाबाद । डाॅ0 राम मनोहर लोहिया पुरूष अस्पताल में कोविड-19 के वैक्सीनेशन का काम पूरे समय बंद रहा। वैक्सीनेशन कराने के लिए दूर दराज से आये लोग मायूस होकर वापस लौट गये। यहाॅं सुबह से लाइन में लगे लोगो के बीच काफी धक्का, मुक्की भी हुई लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।जो थोड़ी बहुत वैक्सीन आई वह दूसरी डोज वालो को लगाई गयी। पहली डोज वालो को वैक्सीन नहीं लगाई गयी और वापस कर दिया गया।
वीओ — डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 की वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। जिसकी वजह से रोज की तरह आज  भी लोग सुबह से ही अस्पताल पहुॅंचना शुरू हो गए। लोगों ने वैक्सीनेशन होने की उम्मीद को लेकर लाइन में लग गए। काफी समय तक लाइन में लगने से थक जाने के बाद आपस में काफी धक्का मुक्की भी हुई। लेकिन एक बजे तक रजिस्टेशन कक्ष का ताला भी नहीं खुला।

इतना ही नहीं वैक्सीनेशन कराने आने वाले लोग समय अधिक होता देख इधर उधर पॅंूछताछ करते नजर आए लेकिन उन्हें किसी ने भी संतोषजनक जबाव तक नहीं दिया। जिसकी वजह से काफी देर तक अस्पताल प्रांगण में अफरा तफरी का माहौल रहा। लोग काफी देर इधर उ धर भटकने के बाद मायूस होेकर अपने अपने गंतव्य के लिए वापस लौट गए। जब इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वंदना  सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया की पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है इस कारण से वैक्सीन  की दिक्कत हो रही है आज गाड़ी गई हुई है वैक्सीन लेने शाम तक कितने वैक्सीन लाती हैं यह आने के बाद ही पता चलेगा। बताना जरूरी है कि कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में वैक्सीनेशन न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण माना जा रहा है।

Exit mobile version