औरैया । विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम गपकापुर निवासी भारतीय पुलिस सेवा में तैनात प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दलवीर सिंह का पुत्र मृदुल यादव भारतीय पुलिस सेवा की आर आर 72 बैंच दिसम्बर 2019 से हैदराबाद सेंटर में चल रही ट्रेनिंग में आज पासिंग आउट करके जिले का नाम रोशन किया है।
यह भी देखें : हक की बात जिलाधिकारी के साथ” 7 अगस्त को
क्षेत्र के ग्राम गपकापुर निवासी दलवीर सिंह यादव (पीपीएस)जो इस समय पुलिस ट्रेनिग सेंटर जालौन जिला में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात है।उनके बेटे मृदुल यादव ने (आईपीएस) भारतीय पुलिस सेवा की हैदराबाद सेंटर में चल रही ट्रेनिंग में पासिंग आउट करके गौरव हासिल किया है।
आईपीएस मृदुल यादव के पिता सीओ दलवीर सिंह ने बताया कि मृदुल ने अपनी इण्टर तक की शिक्षा कानपुर से प्राप्त करने बाद बीटेक इलाहाबाद से करके भारतीय पुलिस सेवा की तैयारी दिल्ली से की थी। ट्रेनिग करके आज पास आउट हुए जिसकी सूचना आते ही खुशी का माहौल बना रहा।मृदुल की शिक्षा में सबसे बड़ा कठिन परिश्रम का श्रेय उनकी मां विनीता देवी का रहा है जिन्होंने कड़ी मेंहनत शुरुआती दौर से की थी।
यह भी देखें : 2022 के चुनाव के लिए अभी से तैयारी करें –अरविंद राज त्रिपाठी