Home » सीओ के पेशकार 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीओ के पेशकार 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

by
सीओ के पेशकार 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसएसपी कार्यालय के बाहर पुलिस लाइन के मेन गेट पर विजलेंस टीम ने नकुड़ के सीओ नीरज कुमार के पेशकार हरपाल बिश्नोई को आज 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विजलेंस टीम हरपाल बिश्नोई को गिरफ्तार करके थाना सदर बाजार ले गई जहां उनके खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक थाना सरसावा के गांव अहमदपुर निवासी महेश कुमार सैनी के खिलाफ उन्हीं के गांव के उन्हीं के बिरादरी के कुछ लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उन्होंने मदद के लिए नकुड़ के सीओ से बातचीत की।

यह भी देखें : किसान की समस्या को लेकर भाकियू में निकाली ट्रैक्टर रैली

उनके पेशकार हरपाल बिश्नोई ने मामले को निपटाने के लिए महेश सैनी से एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी लेकिन 80 हजार रूपए में मामला तय हो गया। पिछले तीन-चार दिनों से महेश और पेशकार हरपाल के बीच लेनदेन की बातचीत चल रही थी। आज हरपाल ने महेश को सहारनपुर के पुलिस लाइन बुलाया। महेश ने पुलिस लाइन के पास स्थित एटीएम से 50 हजार रूपए निकाले और हरपाल से संपर्क किया। हरपाल ने कहा कि वह पुलिस लाइन में ही है। वहां कार में महेश ने हरपाल को रिश्वत के पैसे दिये। इसी समय विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा । पहले तो हरपाल ने रिश्वत नहीं लेने की बात कही लेकिन जब टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 50 हजार रूपये बरामद हुए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News