इटावा। जसवंतनगर भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व महंगाई चरम सीमा पर है जिसके विरुद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।यह बात यहां प्रसपा मुखिया क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कही। वे यहां ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत में बीडीसी सदस्यों द्वारा भरकम फूल माला पहनाई गई तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने पगड़ी पहनाकर तलवार भेंट की। श्री यादव ने कहा कि आम जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।
यह भी देखें: जलवायु परिवर्तन से मंडरा रहा है सारस पर संकट
उन्होंने 2 करोड़ 80 लाख रूपये से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण शिलापट्टिकाओं का अनावरण करते हुए किया। इसके अलावा 1 करोड़ दो लाख राशि के विकास कामों का शिलान्यास भी किया। शिलान्यास व लोकार्पण के अंतर्गत सड़क, इंटरलॉकिंग, नाले-नालियां, सीसी आदि कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में उन्होंने अब तक कोई कमी नहीं छोड़ी है वह इसी तरह आम जनता की सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख डा.अंजली यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा.ब्रजेश चंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, विश्वनाथ सोनू यादव, राजपाल यादव के अलावा क्षेत्र के तमाम बीडीसी व प्रधान आदि मौजूद रहे।